जम्मू, 11 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में गुरुवार को एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूत्रों ने बताया कि
जमाई मस्जिद के पास डुमरी-ठुकर मोहल्ले में हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। डोडा
-किश्तवाड़-रामबन के उप महानिरीक्षक ने X पर एक पोस्ट में कहा, “डोडा शहर के ठुकर मोहल्ले से एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” पुलिस ने बताया
कि विस्फोट के विवरण का पता लगाने के लिए पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीमें प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि जावेद और खुर्शीद नाम के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वे विस्फोट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे।
रिपोर्टों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट में कच्चे विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जाँच FSL टीम और पुलिस कर रही है।
आप विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तारी के बाद 80 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिए जाने और प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद ज़िले और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है।
डोडा ज़िले में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी निषेधाज्ञा लागू रही, जहाँ एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और वाई-फ़ाई सेवाएँ बंद रहीं। प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अधिनियम की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बिना पूर्व अनुमति के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
