नई दिल्ली, 4 सितंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को गुरुवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि
संघीय जाँच एजेंसी 1xBet नामक एक “अवैध” सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जाँच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।
एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जाँच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।
पिछले महीने, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से इस मामले में संघीय जाँच एजेंसी ने पूछताछ की थी।
केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
