जम्मू, 27 मई: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी बुधवार को यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणबीर सिंह पुरा के सुचेतगढ़ में ऑक्ट्राय सीमा चौकी पर जम्मू पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा होंगी। जम्मू पर्यटन के एक अधिकारी ने बताया, “जम्मू पर्यटन कल शाम ऑक्ट्रॉय बीओपी पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी विशेष अतिथि होंगी।” उन्होंने कहा कि अभिनेत्री उन सशस्त्र बलों से बातचीत करेंगी जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अग्रिम मोर्चे पर रहे थे और साथ ही सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से भी बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जम्मू पर्यटन के पुनरुद्धार और पर्यटन उद्योग के सभी हितधारकों के साथ बैठक के संबंध में भी आयोजित की गई है। अधिकारी ने कहा, “आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है और हमें उम्मीद है कि स्थिति काफी हद तक सामान्य हो जाने पर जम्मू में पर्यटन क्षेत्र जल्द ही फलेगा-फूलेगा।” हालांकि, जम्मू पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक ऐजाज कैसर ने कल अभिनेत्री के सीमा पर आने की पुष्टि की है। (एजेंसियां)
