पुंछ/जम्मू, 1 अप्रैल: अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों को थोड़ी देर के लिए गोलीबारी करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि आज सुबह कृष्णाघाटी सेक्टर के अग्रिम इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ।
इसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने जवाबी फायरिंग की। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान की तरफ से भी गोलीबारी हुई।