जम्मू , 27 Feb : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुंदरबनी सेक्टर में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। वहीं, व्हाइट नाइट कॉर्प्स का कहना है कि अखनूर में भारतीय सेना के काफिले पर बुधवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी बेअसर रही और हमारे अपने सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया। कुछ सोशल मीडिया हैंडल अपने सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा कर रहे हैं। यह जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है। अपराधियों को बेअसर करने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
सुंदरबनी में सड़क किनारे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी
राजोरी के सुंदरबनी सेक्टर में सड़क किनारे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। हमला उस वक्त किया गया जब सेना का वाहन फाल गांव से गुजर रहा था। गोलीबारी में सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। जवानों के मुंहतोड़ जवाब देने पर आतंकी जंगल की तरफ भाग निकले। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर जंगल को खंगालना शुरू कर दिया है।