जम्मू, 22 फरवरी: सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन जगहों पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया । सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि
कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के चलते और अन्य जगहों पर क्षेत्र पर कब्जा करने की कवायद के तहत अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। संदिग्ध
गतिविधियों की आखिरी रिपोर्ट मिलने तक पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों और जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के जंगलों में अभियान चल रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अंधेरे की आड़ में दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों के घूमते पाए जाने के बाद पुंछ जिले के गुरसाई के सांगियोटे इलाके के मैदान मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
सुरक्षा बलों ने मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियान में मंडी और पुंछ के मनकोट और डेरा की गली और आसपास के इलाकों के अलावा पास के राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के कुछ हिस्सों में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के ऊंचे इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है, जिसमें खदेरन जंगल पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चल रहा है।
