
जम्मू , 21 Feb : पुलिस महकमे ने बड़े स्तर पर डीएसपी रैंक अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें कुछ ऐसे नाम हैं, जिनसे साफ है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर चुकी है। खासकर आरएस पुरा, गांधी नगर और विजयपुर पुलिस सब डिविजन में। इन तीनों क्षेत्रों में ऐसे पुलिस अफसरों को कमान दी गई है, जो पहले इन क्षेत्रों में थानेदार रह चुके हैं।
इनके कार्यकाल में बड़े स्तर पर अपराधियों पर कार्रवाई की गई थी।जानकारी के अनुसार आरएस पुरा में गुरमीत सिंह को लगाया गया है। वे 2010 में आरएस पुरा थाने के एसएचओ रह चुके हैं। सुबह सादा कपड़ों में गुरमीत वेश बदलकर स्कूल कॉलेजों के बाहर अकेले ही गश्त करने निकल पड़ते थे। मनचलों को पकड़ कर सब सिखाते थे, जबकि क्षेत्र में कई कुख्यात बदमाशों को जेल पहुंचाने में गुरमीत सिंह का नाम चर्चा में रहता था।
गांधी नगर के डीएसपी बनाए गए सुनील जसरोटिया वर्ष 2017 में गांधी नगर के एसएचओ रह चुके हैं। वे गंग्याल समेत कई थानों के अन्य थानों के एसएचओ भी रहे। इसके पहले वे पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप में थे। अपराध के क्षेत्र में जसरोटिया को गहरा अनुभव है।
इनके कार्यकाल में कुछ बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया गया था।विजयपुर के डीएसपी बनाए गए अरुण जम्वाल 2013 में बाड़ी ब्राह्मणा के एसएचओ रह चुके हैं। वे सांबा जिले के कई अन्य थानों में भी रहे हैं। इन्हें इस इलाके के कुख्यात बदमाशों, नशा तस्करों और अन्य की जानकारी है। जम्वाल इसके पहले जम्मू के एसडीपीओ ईस्ट भी रह चुके हैं। कुल मिलाकर तीनों अफसर जम्मू और सांबा जिलों में रह चुके हैं।सांबा और जम्मू में 60 से अधिक गैंगस्टर सक्रियबता दें कि सांबा और जम्मू जिले में इस समय 60 से अधिक गैंगस्टर सक्रिय हैं। खासकर विजयपुर, आरएस पुरा और गांधी नगर पुलिस सब डिविजन में। इन्हीं तीन क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से सबसे अधिक वारदातें हुई हैं।