जम्मू , 21 Feb : जम्मू संभाग में करीब 12 हजार बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय में धरना दिया। जिसमें यूनियन के नेताओं ने कहा कि विभाग लगातार कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। वर्ष 2022 में हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे को लागू करने की मांग रखी। आरोप लगाया कि हाल में ही हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे को विभागसंविदा कर्मचारियों पर थोपाना चाहता है जो कि संविदा कर्मचारियों के हित में नहीं है। यूनियन ने मांगों को न मानने को लेकर 72 घंटे हड़ताल का समय बढ़ाने का एलान किया है।
आल जम्मू कश्मीर पीडीएल,टीडीएल एंड अदर वर्कर्स यूनियन के बैनर तले महाप्रबंधक जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय पर एकत्र हुए सभी जम्मू संभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष अखिल शर्मा ने कहा कि उनकी बस इतनी मांग है कि विभाग वर्ष 2022 में हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे के अनुसार ही बिजली संविदा कर्मचारियों को नियमित करे। बीते दिनों जो बोर्ड बैठक में एजेंडा रखा गया वह यूनियन को अस्वीकार है इसमें संविदा कर्मचारियों का अहित छिपा हुआ है।
इसे किसी हाल में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। वरीयता क्रम के अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। इसमें आयु के अंदर जो छूट देने का प्रावधान दिया गया है वह छलावा है जिसे हम नहीं मानते। अध्यक्ष ने कहा कि जहां जेपीडीसीएल के बोर्ड के सामने नियमतीकरण को लेकर कुल 423 संविदा कर्मचारियों में से से 409 को पात्र दिखाया गया है।
सिफारिश के अनुसार किसी भी संविदा कर्मचारी जिसकी उम्र 18 से 37 वर्ष की है को नियमति किया जा सकता है और बाकी को उम्र में छूट दी जानी चाहिए। इसको लेकर सरकार का इरादा साफ नहीं लग रहा। अध्यक्ष ने मांग रखी कि पीडीएल,टीडीएल संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने को लेकर डीएलसी को चाहिए कि वह सही सिफारिश को सामने रखे। जब तक इन मांगों को लेेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती कर्मचारी हड़ताल के साथ अपनी जगह पर बैठे रहेंगे। धरने में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष शेर सिंह, अब्दुल गनी, बिलाल, विनोद पादा, जोगराज सहित लखनपुर, रजौरी, पुंछ, बनिहाल व जम्मू के संविदा कर्मचारी मौजूद थे।