श्रीनगर, 19 Feb : सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर को दहलाने की दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम किया। शोपियां और त्राल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर बड़े हादसे रोक दिए। बम निरोधक दस्ते ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान सुबह शोपियां जिले में गश्त कर रहे थे। जैनापोरा के कश्वा चित्रगाम में सड़क के किनारे रखे गए प्रेशर कुकर में विस्फोटक सामग्री दिखी। कुकर के साथ एक सर्किट भी था। जांच में यह कुकर में फिट आईईडी पाई गई। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। सुरक्षाबलों ने एहतियात बरतते हुए सड़क के दोनों ओर से यातायात को रोक दिया। बीडीएस के जवानों ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया।