कराची , 18 Feb : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। टू्र्नामेंट का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। हाल ही में कीवियों ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ सकती है।
19 फरवरी यानी बुधवार को चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
कहां और कितने बजे से खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला?
राष्ट्रीय स्टेडियम, कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आगाज दोपहर 2:30 बजे होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर दो बजे टॉस होगा।
दोनों टीमें
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड – मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी।