जम्मू , 17 Feb : जिले में नकाबपोश बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। अपराधियों का ये नया पैंतरा है। पिछले एक महीने में नकाबपोश बदमाश तीन बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चोरियों की वारदात भी जोड़ दें तो लिस्ट लंबी है। वारदात के बाद ये आसानी से पहचान में न आएं या फिर सीसीटीवी में कैद होने पर पता न चले, इसलिए नकाब का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यूं तो कोरोना महामारी से पहले मास्क का प्रयोग बहुत कम था। महामारी में इसे अनिवार्य कर दिया। लेकिन, मौजूदा समय में कोई महामारी नहीं। बावजूद इसके मुंह पर मास्क पहनने का चलन बढ़ गया है। खासकर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें नई सिरदर्दी हुड कल्चर का बढ़ता हुआ पहनावा भी है।
हुड कल्चर पर कई गाने भी बन रहे हैं। इन गानों में मुंह को ढकने को लेकर फैशन की तरह दिखाया जाता है। इस वजह से भी युवाओं में नकाब या मास्क पहनने का प्रचलन बढ़ रहा है। एक फरवरी को शहर के ग्रेटर कैलाश इलाके में फव्वारा चौक स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया।