प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे, हम AAP-दा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा और जो कुछ उन्होंने लिया है उसे वापस करने को कहा जाएगा. विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट AAP-दा के घोटालों का खुलासा करेगी, इसलिए वे इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
PM मोदी ने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं. लेकिन यहां की AAP-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं. आपदा के प्रति दिल्ली की जनता का गुस्सा बढ़ता देख इस पार्टी ने खुलेआम झूठ बोलना शुरू कर दिया है. आपदा की हरियाणा के प्रति नफरत साफ है और उनकी हरकतें इसे दर्शाती हैं. जब भी दिल्ली को प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराया है. अब वे हरियाणा पर यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं.
राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है.’
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Mr. Anshu Kumar Sharma(Editor, Printer, Publisher & Owner)
Address: Flat No. – 295EP Wazarat RoadJammu (India)
Email us : nawaiduggar@gmail.comduggarnawai@gmail.comnewsduggar@gmail.com
Contact us :
0191-2578166+91.9419643114+91.9419146379
@2024 Nawai Duggar Designed by 9811529966