नई दिल्लीः, 28 Jan: सीनियर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वेस्ट विनोद नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि “केजरीवाल जो मन में आता है बोल देते हैं। याद है आपको केजरीवाल जी पोल पर चढ़ गए, कहा था अलग तरह की राजनीति करेंगे। उनका घर अपने देख लिए, घर नहीं शीश महल है। साफ राजनीति की बात करके आए थे और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली का हुआ’।
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जब राजनीति में आए थे, तो उनके पास एक छोटी कार थी और उन्होंने कहा था कि वह एक नई तरह की राजनीति करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली को बदल देंगे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत थी तो वह वहां नहीं थे। जब दंगे हुए तो वह वहां नहीं थे। उन्होंने कहा था कि वह साफ-सुथरी राजनीति करेंगे। केजरीवाल एक महल ‘शीश महल‘ में रहते हैं..ये है उनकी सच्चाई”। बता दें कि बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब घोटाला और मुख्यमंत्री आवास को ‘शीश महल’ कहकर लगातार हमला बोलती रही है।
बीजेपी पर भी राहुल गांधी ने साधा निशाना
भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी भाई को भाई से लड़वा देते हैं। इन्होंने GST लागू की। नोटबंदी और GST से किसका फायदा होता है? उन्होंने दावा किया कि इससे अरबपतियों को फायदा हुआ। इनकी पॉलिसी अरबपतियों के लिए है।