राजोरी , 24 Dec : राजोरी जिले के बड्डाल गांव में लगातार हो रही रहस्यमयी मौतों ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 16 दिन में बड्डाल गांव के दो परिवारों से सात बच्चों समेत अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है। इनमें तीन लोग ऐसे थे, जो अस्पतालों में थोड़ा स्थिर हालत में पहुंचे, मगर कुछ दिन बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि इन तीनों के नर्व सिस्टम पर हमला हुआ और बेसुध होकर वे धीरे धीरे कोमा में चले गए। उधर, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की विभिन्न स्वास्थ्य जांच एजेंसियां नतीजों के आधार पर मौतों का अभी तक कारण नहीं जान पाई हैं।
अब तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो गत 8 दिसंबर को बड्डाल गांव में शादी का खाना खाने से तबीयत बिगड़ने पर एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें बच्चों का पिता भी शामिल था। उसी दिन इस परिवार से बचे 4 वर्षीय इफ्तार अहमद को जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।