जम्मू-कश्मीर , 21 Oct : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात बड़ा आतंकी हमला हो गया। आतंकियों ने एक डॉक्टर समेत 6 प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है। डॉक्टर की पहचान बडगाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। अन्य 6 मृतकों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है।
निर्माणाधीन सुरंग में काम कर रहे थे मजदूर
आतंकियों ने ये हमला रविवार रात एक निर्माणाधीन सुरंग के पास किया था। ये निर्माणाधीन सुरंग जेड मोड़ के नाम से जानी जाती है। बताया जाता है कि यहां काम करने वाले मजदूर रात में खाना खा रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी।
एक आतंकी मारा गया
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी के पास हथियारों का जखीरा बरामद है। घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त सर्च अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।
पाक आतंकियों ने घाटी को फिर किया अशांत
गांदरबल आतंकी हमले पर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, ‘कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर घाटी को अशांत कर दिया है। रात के अंधेरे में छिपकर इन निर्दयी पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सुरंग के काम में लगे मजदूरों पर गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में कई मजदूरों और कारीगरों की जान चली गई। यह बहुत दुखद, बहुत हृदय विदारक घटना है।’
आतंकियों की हर साजिश को करेंगे नाकाम- रैना
इसके साथ ही बीजेपी नेता रैना ने कहा, ‘हमने पहले भी पाकिस्तान की हर कोशिश और आतंकवादियों की हर कोशिश को नाकाम किया है। भविष्य में भी हम मिलकर पाकिस्तान और आतंकवादियों की हर साजिश और कोशिश को नाकाम करेंगे।’