नई दिल्ली , 4 Oct : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार यानी आज (4 अक्टूबर) को सीएम आवास छोड़ दिया है। केजरीवाल ने पहले ही सीएम आवास छोड़ने का एलान कर दिया था।
2015 से सीएम आवास में रह रहे थे केजरीवाल
गौरतलब है कि केजरीवाल द्वारा सीएम आवास छोड़ने का फैसला करने के बाद सांसदों, विधायकों और पार्षदों समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें अपने आवास देने की पेशकश की थी। केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे।