जम्मू , 17 May : Rain in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में झमाझम बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। पिछले चार दिनों से कठुआ लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को झमाझम बारिश होने से उन्हें गर्मी से राहत मिली है।
घरों से बाहर नहीं निकले लोग
जिले में चिलचिलाती धूप निकलने से लोग परेशान हैं। लगातार पड़ रही गर्मी से लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। गुरुवार जम्मू कश्मीर का सबसे गर्म दिन रहा। पूरा शहर लू की थपेड़ों से जलता रहा। इस मौसम में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके चलते हीट स्ट्रोक के मामले भी देखने को मिले।
डॉक्टरों ने सावधानियां बरतने के दिए निर्देश
गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने सावधानियां बरतने के भी सुझाव दिए हैं। चिकित्सकों ने धूप से अधिक बाहर न निकलने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई जरूरी काम है, तभी घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। पानी भारी मात्रा में पीने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान समय-समय पर ग्लूकोज या फिर नींबू पानी का सेवन करें।