जम्मू, 25 Apr : Jammu Reasi Lok Sabha Seat Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की जम्मू-रियासी लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होना है। बुधवार शाम इस सीट पर चुनाव प्रचार थम गया। प्रशासन ने इस लोकसभा सीट पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
इस लोकसभा सीट (Jammu Kashmir Lok Sabha Election) में जम्मू, सांबा व रियासी जिले के अलावा राजौरी जिले के सुंदरबनी व कालाकोट क्षेत्र आते हैं। इन सभी क्षेत्रों के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
मतदान शुरू होने से 48 घंटे पूर्व बुधवार शाम छह बजे से जम्मू के जिलाधीश व इस लोकसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने निषेधाज्ञा लागू कर दी। मतदान करवाने के लिए पूरे संसदीय क्षेत्रों में दस हजार कर्मचारियों की तैनाती हुई है और मतदान केंद्रों की सुरक्षा संभालने के लिए 15 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मतदान की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगा जिसमें सीआरपीएफ, सेना व जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election 2024) पुलिस के जवान शामिल रहेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 विधानसभा क्षेत्र है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके पास न्यायाधीश के अधिकार होंगे।
इसके अलावा संसदीय क्षेत्र को 186 सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर में एक गजेटेड अधिकारी तैनात रहेगा जो नियमित रूप से अपने सेक्टर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करके पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा।
मॉडर्न पोलिंग स्टेशन
जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में एक माडर्न पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। ऐसे में इस सीट में कुल 18 माडर्न पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें रेड कारपेट पर मतदाताओं का स्वागत होगा।
ग्रीन पोलिंग स्टेशन
जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में एक ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। ऐसे में इस सीट में कुल 18 ग्रीन पोलिंग स्टेशन होंगे। इन मतदान केंद्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। मतदान के दौरान कुछ युवा मतदाताओं व बुजुर्ग मतदाताओं से यहां पौधारोपण भी करवाया जाएगा।
पिंक पोलिंग स्टेशन
जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में तीन पिंक पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। ऐसे में इस सीट में कुल 54 पिंक पोलिंग स्टेशन होंगे। यहां पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा।
पीडब्ल्यूडी पोलिंग स्टेशन
दिव्यांग मतदाताओं के लिए जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक पीडब्ल्यूडी पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। यहां मतदान केंद्र तक जाने के लिए रैंप व व्हील चेयर जैसी सुविधाएं होंगी।
मतदाताओं की सुविधा के लिए हर प्रबंध किए गए हैं। जिनको मतदाता पत्र नहीं मिला है, वे कोई भी पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करें।
स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं। शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। इसलिए बिना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
-सचिन कुमार वैश्य, जम्मू-रियासी लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी
इस सीट पर ये है मतदाताओं का नंबर गेम
- 2,35,262 मतदाता रियासी जिले में हैं और यहां 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 97 संवेदनशील व 16 अंति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं।
- 2,59,198 मतदाता सांबा जिले में हैं और पूरे जिले में निष्पक्ष मतदान के लिए 365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 72 अतिसंवेदशील श्रेणी में आते हैं।
- 11,89,389 मतदाता जम्मू जिले में हैं और यहां 1,488 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 38 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं।
- 96,986 मतदाता कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जहां कुल 138 मतदान केंद्रों में से 88 संवेदनशील व 14 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं।
जम्मू-रियासी लोकसभा सीट (Jammu Reasi Lok Sabha Seat) के निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में 2,416 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रियासी जिले में 2,35,262 मतदाता हैं और यहां 425 मतदान केंद्र बने हैं, जिनमें 97 संवेदनशील व 16 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं।
सांबा जिले में 2,59,198 मतदाता हैं और यहां 365 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 72 अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं। जम्मू जिले में 11,89,389 मतदाता हैं और यहां 1,488 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 38 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं।
इसी तरह जम्मू लोकसभा सीट में आने वाले राजौरी जिले के कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र में 96,986 मतदाता हैं और यहां 138 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 88 संवेदनशील व 14 अति संवेदनशील श्रेणी में आते है।
सचिन कुमार ने बताया कि जम्मू-रियासी लोकसभा सीट में आरएसपुरा-जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,24,744 मतदाता हैं, जिनके लिए 147 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जबकि सबसे कम 55,737 मतदाता श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिनके लिए 91 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं
सीसीटीवी निगरानी में होंगे 843 मतदान केंद्र
जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में कुल 2416 मतदान केंद्र बने हैं, जिनमें से 223 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 117 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन्हें मिलाकर पूरे संसदीय क्षेत्र में 843 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। इन मतदान केंद्रों की हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।
- जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता : 17,80, 835
- महिला मतदाता : 8,59,712
- पुरुष मतदाता : 9,21,095
- मंगलामुखी : 28
- पहली बार मतदान करने वाले : 69,000
दस अपराधियों पर लगा पीएसए
लोकसभा चुनाव के चलते 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू हुई थी और तब से अब तक जम्मू पुलिस ने दस अपराधियों को पीएसए के तहत जेल भेजा है। इस दौरान 4178 हथियार जब्त किए हैं और एक करोड़ दस लाख रुपये नगद जब्त किया है ,जिसका उपयोग मतदाताओं को लुभाने में होना था। इसके अलावा पुलिस ने 1.9 किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया है।
आचार संहिता उल्लंघन के 15 मामले
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक चुनाव निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार वैश्य के पास आचार संहिता उल्लंघन की कुल 15 शिकायतें आई है। सचिन कुमार के अनुसार इन सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।