
Gold Silver Price Today , 27 Jan : अगर आप शादी-ब्याह के सीजन के लिए या निवेश के मकसद से सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की खबर आपके पसीने छुड़ा सकती है. मंगलवार, 27 जनवरी 2026 की सुबह सर्राफा बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में जो आग लगी है, उसने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
सोना ₹1.57 लाख के पार, चांदी में ‘सुनामी’
बाजार से मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे तक सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा का उछाल देखा गया. इसके साथ ही 10 ग्राम सोने का भाव अब 1,57,000 रुपये के भी ऊपर निकल गया है. लेकिन असली हलचल तो चांदी के बाजार में है. चांदी की कीमतों में आज करीब 6% की भारी बढ़त देखी गई है.
चांदी आज सुबह 1.53% की बढ़त के साथ 3,39,824 रुपये पर खुली थी, लेकिन देखते ही देखते शुरुआती कारोबार में ही इसमें 20,081 रुपये का तगड़ा उछाल आया. अब चांदी का भाव 3.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है. फिलहाल चांदी 3,54,780 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रही है.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
आम आदमी के मन में सवाल है कि आखिर अचानक कीमतों में इतनी तेजी क्यों आई? जानकारों की मानें तो इसके पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की बढ़ती मांग और डॉलर के मुकाबले रुपये में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है. इसके अलावा, दुनिया भर में चल रही आर्थिक अनिश्चितता और महंगाई की वजह से निवेशक अब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी की तरफ भाग रहे हैं.
जब भी बाजार में अस्थिरता बढ़ती है, तो सोने को सबसे भरोसेमंद एसेट माना जाता है. वहीं चांदी की बढ़ती मांग ने इसे अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंचा दिया है.
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
बाजार में आई इस तेजी ने निवेशकों के बीच उत्साह तो भरा है, लेकिन आम खरीदार के लिए जेब ढीली करना मुश्किल हो गया है. फिलहाल बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है, इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि खरीदारी करने से पहले थोड़ा इंतजार करना या किस्तों में निवेश करना समझदारी हो सकती है.







