
पाकिस्तान, 21 Jan : पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी PML-N की वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब इन दिनों अपनी राजनीति से ज़्यादा अपने बदले हुए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी में शामिल होने के दौरान सामने आई उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वायरल तस्वीरों में 45 वर्षीय मरियम औरंगजेब पहले की तुलना में काफी स्लिम, शार्प फेस कट और ग्लोइंग स्किन के साथ नज़र आ रही हैं। यूजर्स उनके नए लुक की तुलना हॉलीवुड सितारों तक से कर रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इतने कम समय में यह ट्रांसफॉर्मेशन कैसे संभव हुआ।
कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अटकलें
मरियम औरंगजेब के चेहरे की बनावट में आए इस अचानक बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर कॉस्मेटिक सर्जरी या फेशियल एनहांसमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, मरियम या उनकी पार्टी की ओर से इन दावों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ यूजर्स इसे बेहतर फिटनेस, वजन घटाने, मेकअप और लाइटिंग का असर बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग पुराने और नए फोटो की तुलना कर सर्जरी की अटकलें लगा रहे हैं।
राजनीति में मजबूत पहचान
मरियम औरंगजेब केवल अपने लुक्स के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी आक्रामक राजनीतिक शैली के लिए भी जानी जाती हैं। वह 2013 से PML-N से जुड़ी हैं और इस समय पंजाब सरकार में सूचना, पर्यावरण, वन और वन्यजीव जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।नवाज शरीफ परिवार के प्रति उनकी निष्ठा और मुखर बयानबाज़ी के चलते वह पाकिस्तान की प्रभावशाली महिला नेताओं में गिनी जाती हैं। यही कारण है कि उनके निजी जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात भी राष्ट्रीय चर्चा बन जाती है।
कहां से शुरू हुई चर्चा
मरियम औरंगजेब के लुक में बदलाव की चर्चा लाहौर में हुई जुनैद सफदर और शंजे अली रोहैल की शादी के दौरान सामने आई तस्वीरों से शुरू हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर तारीफ, सवाल और अटकलों का सिलसिला चल पड़ा।विशेषज्ञों के मुताबिक, कॉस्मेटिक सर्जरी का उद्देश्य केवल सुंदरता और बाहरी रूप को निखारना होता है, जबकि प्लास्टिक सर्जरी आमतौर पर दुर्घटना, बीमारी या जन्मजात दोष के इलाज के लिए की जाती है। मरियम औरंगजेब के मामले में फिलहाल सभी चर्चाएं अटकलों तक सीमित हैं।







