
पाकिस्तान, 2 Dec : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर उड़ी अफवाहों को लेकर पाकिस्तान में माहौल गर्म है. तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक रावलपिंडी के आदियाला जेल के बाहर पहुंच रहे हैं. हिंसा की संभावना को देखते हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पूरे रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है. हालांकि इमरान समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं है. वो लगातार रावलपिंडी पहुंच रहे हैं. उधर खैबर पख्तूनख्वा में खराब होते हालात को देखते हुए पाक सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू करने जा रही है.
पीटीआई के प्रदर्शन को देखते हुए आदियाला जेल तक जाने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया गया है. वहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है. कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल इमरान की मौत की अफवाह
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को आदियाला जेल में ही बंद किया गया है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहें वायरल हो गईं थी. जिसके बाद पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इमरान खान के बेटों ने जेल अधिकारियों से उनके पिता के जिंदा होने के सबूत की मांग की है. इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले कई हफ्तों से उनका पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उनके पास कोई सबूत नहीं है कि इमरान खान जिंदा हैं.
इमरान की बहनों ने खोला मोर्चा
इमरान खान की बहनों ने भी पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने असीम मुनीर को ‘सबसे दमनकारी तानाशाह’ कहा है. इमरान खान की बहन अलीमा ने मुनीर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वो होंगे.
केपीके के सीएम धरने पर बैठे
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और इमरान खान समर्थक सोहेल अफरीदी ने भी इमरान खान से मुलाकात करने की कोशिश की थी. वो लगातार 8वीं बार इमरान खान से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे, लेकिन जेल अधिकारियों ने इजाजत नहीं दी. इसके बाद अफरीदी ने जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और रात भर धरना दिया. अब उन्होंने इमरान खान से मिलने को लेकर बड़ा धरना आयोजित करने की बात कही है.
बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कब्जा है. पाकिस्तानी सेना और सरकार पर पीटीआई के नेता और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी की लगातार बगावती तेवरों को देखते हुए शहबाज शरीफ की सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा में राष्ट्रपति शासन लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.







