राजौरी , 19 Nov : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में एक कुख्यात अपराधी को Public Safety Act के तहत गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला राजौरी में कुख्यात और आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए थाना बुद्धल की टीम ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान होशियार सिंह पुत्र चमैल सिंह निवासी खवास, राजौरी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हाल ही में जिलाधिकारी राजौरी द्वारा PSA के तहत डिटेंशन वारंट जारी किया गया था, जिसे थाना बुडहल की टीम ने निष्पादित ( Execute) किया।
राजौरी पुलिस ने कहा कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





