जम्मू-कश्मीर , 27 Sep : पंजाब सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने और नगर कीर्तन शुरू करने का अनुरोध किया।
दीपक बाली ने उमर अब्दुल्ला से उपरोक्त आयोजनों में सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सचिव अभिनव त्रिखा भी उनके साथ उपस्थित थे।