
जम्मू , 17 Sep : जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से जंग लगा मोर्टार शैल (गोला) मिला। बुधवार सुबह बोबिया गांव के कुछ लोगों ने इसे देखा और तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पूरे इलाके को खाली कराया और सावधानी बरतते हुए मोर्टार शैल को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर सूचना देने की वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।





