द्रास , 1 Aug : लद्दाख के द्रास उपखंड में एक गंभीर सड़क हादसे में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पेंड्रास के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों, पुलिस और अन्य चालकों की तत्परता से घायलों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस बीच, दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर दर्जनों मालवाहक ट्रक और यात्री वाहन फंस गए हैं। खबर मिलने तक ट्रक को वहां से हटाने के प्रयास जारी था ताकि राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सके।