राजौरी, 31 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केवल खवास इलाके के पास गुरुवार को एक डंपर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान खवास तहसील के देलारी बदहाल निवासी सरफराज अहमद पुत्र मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। टक्कर मारने वाला वाहन एक डंपर था जिसका पंजीकरण क्रमांक JK11F-7916 था।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।