शिमला, 8 Apr : स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम की टीम ने साइबर ठगों पर शिकंजा कस दिया है। साइबर सैल की अलग-अलग टीमों ने पिछले करीब 15 माह में साइबर ठगी के 261 मामले दर्ज किए हैं। साइबर सैल की टीम ने इन मामलों में 97 आरोपियों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया है। प्रदेश में साइबर ठगी से जुड़े मामलों में डिजीटल अरेस्ट, इनवेस्ट फ्रॉड और स्टॉक स्कैम मामले सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं। स्टेट सीआईडी साइबर सैल की जांच में प्रदेश में Also Read – दिल्ली में शुरू हुए ASEAN-भारत आर्टिस्ट कैंप का शिलांग में समापन साइबर ठगी के करोड़ों रुपए के मामलों को अंजाम देने वाले 12740 बैंक खाते ट्रेस किए गए हैं। साइबर ठग में उपयोग किए गए बैंक खातों में माहाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा के सबसे अधिक बैंक खाते पाए गए हैं। बाहरी राज्यों में बैठे साइबर ठग प्रदेश के भोले भाले लोगों को झांसे में फंसाकर करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2024 में साइबर क्राइम की कुल 11,982 शिकायतों को एनसीआरपी पोर्टल पर चढ़ाया गया है। साइबर स्टेशन डाटा सेंटर 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए कार्यरत हैं इसके लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी शिफ्टों में लगाई जाती है। साइबर स्टेशन में प्रतिदिन 450.500 कॉल साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत आती हैं, जिसमे फाइनांशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड आदि से संबंधित कॉल्स शामिल है। वर्ष 2024 से लेकर अब साइबर स्टेशन डाटा सेंटर में 1,25,794 कॉल प्राप्त हुई हैं।
