
तमिलनाडु , 22 Jan : पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे. दोनों ही राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यह यात्रा राजनीतिक और विकास दोनों दृष्टि से अहम मानी जा रही है. तमिलनाडु में वे एनडीए (NDA) की एकजुटता दिखाएंगे, जबकि केरल में शहरी विकास की योजनाओं का खाका पेश करेंगे.
मदुरंतकम में बड़ी रैली
तमिलनाडु में पीएम मोदी (PM Modi) चेन्नई के पास मदुरंतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को खास बनाने के लिए एनडीए के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. रैली से पहले एनडीए को मजबूती मिली जब एएमएमके प्रमुख टी.टी.वी. दिनाकरण ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर गठबंधन में वापसी की घोषणा की. इसके अलावा, गोयल ने एआईएडीएमके महासचिव ई. पलनीस्वामी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात की.
डीएमके के गढ़ में चुनौती
बीजेपी ने रैली की जगह सोच-समझकर चुनी है. उत्तर तमिलनाडु डीएमके का मजबूत गढ़ माना जाता है. ऐसे में एनडीए यहां रैली करके डीएमके को सीधी चुनौती देगा. मदुरंतकम में पीएमके पहले से ही मजबूत रही है, जिससे एनडीए को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा. इस रैली के जरिए एनडीए (NDA) चुनाव से पहले अपनी एकजुटता का संदेश देना चाहता है.
पिछली बार की तुलना में NDA ज्यादा मजबूत
तमिलनाडु चुनाव में एनडीए पिछली बार की तुलना में ज्यादा मजबूत दिख रहा है. यह तय हो चुका है कि गठबंधन की कमान एआईएडीएमके के हाथ में होगी. रैली में ई.के. पलनीस्वामी, पीएमके प्रमुख अन्बुमणि रामदॉस, तमिल मनीला कांग्रेस अध्यक्ष जी.के. वासन, आईजेके संस्थापक पी. वेंधर, पुथिया नीधी काची नेता जॉन पांडियन और एएमएमके प्रमुख दिनाकरण जैसे बड़े चेहरे मंच पर मौजूद रहेंगे.
सीटों पर बातचीत
रैली से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी चाहती है कि रैली से एक मजबूत और एकजुट गठबंधन की तस्वीर सामने आए. सूत्रों का कहना है कि यह रैली सिर्फ चुनावी सभा नहीं बल्कि तमिलनाडु में गठबंधन की औपचारिक शुरुआत होगी. इसी वजह से बीजेपी नेता लगातार सहयोगी दलों से बातचीत कर रहे हैं.
NDA में एएमएमके की वापसी
दिनाकरण की एनडीए में वापसी को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. इससे जयललिता से जुड़े मतदाताओं में सकारात्मक संदेश जाने की उम्मीद है. साथ ही डीएमडीके और अन्य छोटे दलों से भी बातचीत जारी है ताकि गठबंधन का दायरा और बढ़ाया जा सके. सीटों के बंटवारे में संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि बीजेपी और सहयोगी दल दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा सीटें चाहते हैं.
विजय की पार्टी पर सस्पेंस
थलापथी विजय की पार्टी टीवीके को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. कुछ समय पहले बीजेपी के आकलन में विजय को लगभग 20% वोट शेयर मिल रहा था, लेकिन इनमें से ज्यादातर वोट एनडीए विरोधी बताए जा रहे थे. विजय फिलहाल सीबीआई समन और फिल्म सेंसर विवाद में उलझे हुए हैं. कांग्रेस ने डीएमके के साथ जाने के संकेत दिए हैं. ऐसे में बीजेपी छोटे दलों को साथ लाकर डीएमके विरोधी वोटों को एकजुट करने की रणनीति पर काम कर रही है.
केरल में विकास योजनाएं
केरल में पीएम मोदी (PM Modi) तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से पुथरिकांडम मैदान तक रोड शो करेंगे. यहां वे ‘विकसित अनंतपुरी’ योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें मेट्रो विस्तार, नदी सफाई, कचरा प्रबंधन, तटीय परियोजनाएं, आईटी सेक्टर और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा, वे बायो-360 लाइफ साइंस पार्क में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी हब का शिलान्यास करेंगे.
पीएम देंगे नई ट्रेनों की सौगात
मैदान पर ही पीएम मोदी (PM Modi) तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और गुरुवायुर-त्रिशूर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे केरल और आसपास के राज्यों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. ये ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा को सस्ता और आधुनिक बनाएंगी. हाल ही में नगर निगम चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने पहली बार मेयर बनाया है. इसके बाद मोदी दोपहर में चेन्नई के लिए रवाना होंगे.) की एकजुटता दिखाएंगे, जबकि केरल में शहरी विकास की योजनाओं का खाका पेश करेंगे.
मदुरंतकम में पीएम की बड़ी रैली
तमिलनाडु में पीएम मोदी (PM Modi) चेन्नई के पास मदुरंतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को खास बनाने के लिए एनडीए के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. रैली से पहले एनडीए को मजबूती मिली जब एएमएमके प्रमुख टी.टी.वी. दिनाकरण ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर गठबंधन में वापसी की घोषणा की. इसके अलावा, गोयल ने एआईएडीएमके महासचिव ई. पलनीस्वामी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात की.
डीएमके के गढ़ में चुनौती
बीजेपी ने रैली की जगह सोच-समझकर चुनी है. उत्तर तमिलनाडु डीएमके का मजबूत गढ़ माना जाता है. ऐसे में एनडीए यहां रैली करके डीएमके को सीधी चुनौती देगा. मदुरंतकम में पीएमके पहले से ही मजबूत रही है, जिससे एनडीए को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा. इस रैली के जरिए एनडीए चुनाव से पहले अपनी एकजुटता का संदेश देना चाहता है.
गठबंधन की तस्वीर
तमिलनाडु चुनाव में एनडीए पिछली बार की तुलना में ज्यादा मजबूत दिख रहा है. यह तय हो चुका है कि गठबंधन की कमान एआईएडीएमके के हाथ में होगी. रैली में ई.के. पलनीस्वामी, पीएमके प्रमुख अन्बुमणि रामदॉस, तमिल मनीला कांग्रेस अध्यक्ष जी.के. वासन, आईजेके संस्थापक पी. वेंधर, पुथिया नीधी काची नेता जॉन पांडियन और एएमएमके प्रमुख दिनाकरण जैसे बड़े चेहरे मंच पर मौजूद रहेंगे.
सीटों पर बातचीत जारी
रैली से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी चाहती है कि रैली से एक मजबूत और एकजुट गठबंधन की तस्वीर सामने आए. सूत्रों का कहना है कि यह रैली सिर्फ चुनावी सभा नहीं बल्कि तमिलनाडु में गठबंधन की औपचारिक शुरुआत होगी. इसी वजह से बीजेपी नेता लगातार सहयोगी दलों से बातचीत कर रहे हैं.
NDA में एएमएमके की वापसी
दिनाकरण की एनडीए में वापसी को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. इससे जयललिता से जुड़े मतदाताओं में सकारात्मक संदेश जाने की उम्मीद है. साथ ही डीएमडीके और अन्य छोटे दलों से भी बातचीत जारी है ताकि गठबंधन का दायरा और बढ़ाया जा सके. सीटों के बंटवारे में संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि बीजेपी और सहयोगी दल दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा सीटें चाहते हैं.
विजय की पार्टी पर सस्पेंस
थलापथी विजय की पार्टी टीवीके को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. कुछ समय पहले बीजेपी के आकलन में विजय को लगभग 20% वोट शेयर मिल रहा था, लेकिन इनमें से ज्यादातर वोट एनडीए विरोधी बताए जा रहे थे. विजय फिलहाल सीबीआई समन और फिल्म सेंसर विवाद में उलझे हुए हैं. कांग्रेस ने डीएमके के साथ जाने के संकेत दिए हैं. ऐसे में बीजेपी छोटे दलों को साथ लाकर डीएमके विरोधी वोटों को एकजुट करने की रणनीति पर काम कर रही है.
एयरपोर्ट से पुथरिकांडम मैदान तक रोड शो
केरल में पीएम मोदी (PM Modi) तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से पुथरिकांडम मैदान तक रोड शो करेंगे. यहां वे ‘विकसित अनंतपुरी’ योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें मेट्रो विस्तार, नदी सफाई, कचरा प्रबंधन, तटीय परियोजनाएं, आईटी सेक्टर और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा, वे बायो-360 लाइफ साइंस पार्क में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी हब का शिलान्यास करेंगे.
नई ट्रेनों की सौगात
मैदान पर ही पीएम मोदी (PM Modi) तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और गुरुवायुर-त्रिशूर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे केरल और आसपास के राज्यों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. ये ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा को सस्ता और आधुनिक बनाएंगी. हाल ही में नगर निगम चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने पहली बार मेयर बनाया है. इसके बाद मोदी दोपहर में चेन्नई के लिए रवाना होंगे.







