
राजौरी , 21 Jan : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कोटरांका क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में थाना कंडी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एफ.आई.आर. संख्या 05/2026 के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी बरकत हुसैन, पुत्र मनीर हुसैन, निवासी हुब्बी, तहसील एवं जिला कोटरांका, को गिरफ्तार कर चोरी की गई नकदी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खुलासे के आधार पर चोरी की गई राशि भी जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस चोरी में कोई और व्यक्ति भी शामिल है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।







