
किश्तवाड़ , 19 Jan : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सिंहपोरा के घने जंगलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों और छिपे आतंकवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
गौरतलब है कि किश्तवाड़ के सिंहपोरा क्षेत्र में कल से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जो बाद में मुठभेड़ में तबदील हो गया।
बीती रात आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। इस हमले में कुल 8 जवान घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है। शहीद जवान के बलिदान से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और अतिरिक्त बलों को मौके पर तैनात किया गया है।







