
जम्मू , 17 Jan : शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में 1.25% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में उम्मीद थी कि चांदी 3 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। MCX पर चांदी 3,815 रुपए गिरकर 2,87,762 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। दिन के कारोबार में यह 2,84,045 रुपए के निचले स्तर तक भी गई। इससे पहले चांदी 2,91,577 रुपए पर बंद हुई थी। लगातार पांच दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को पहली बार गिरावट आई।
चांदी गिरने के 5 बड़े कारण
US-ईरान तनाव कम हुआ, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश से दूर हुए
ट्रंप और फेड चेयरमैन के बीच बयानबाजी नरम पड़ी, बाजार को राहत मिली
अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 4.4% हुई, जिससे इकोनॉमी मजबूत दिखी
डॉलर मजबूत हुआ, डॉलर इंडेक्स 99.83 तक पहुंचा
लाइफटाइम हाई के बाद प्रॉफिट बुकिंग, निवेशकों ने मुनाफा वसूला







