
बारामूला , 16 Jan : बोनियार थाना (PS Boniyar) को एक इंडियन आर्मी यूनिट से फोन पर सूचना मिली कि रामपुर बोनियार इलाके में आर्मी यूनिट के पीछे स्थित हेडक्वार्टर के पास खुदाई के दौरान एक 51 मिमी का ज़िंदा मोर्टार शेल मिला है। सूचना मिलते ही बोनियार पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि आसपास मौजूद लोगों को खतरे से दूर रखा जाए और सभी जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जाएं।
इसके बाद आर्मी की BDDS टीम ने SHO बोनियार इंस्पेक्टर हिलाल अहमद की मौजूदगी में ज़िंदा मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।







