
पटना , 16 Jan : पटना के गर्ल्स हॉस्टल में मृत मिली NEET की तैयारी कर रही छात्रा के परिजनों से प्रशांत किशोर ने जहानाबाद में मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. प्रशांत किशोर ने इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में जल्दबाजी की.
बता दें कि, कुछ दिन पहले पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत हो गई थी. प्रशासन ने छात्रा की मौत को आत्महत्या करार दिया था. जबकि परिजनों का आरोप था कि छात्रा की रेप कर हत्या की गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्रा का रेप हुआ है. जबकि पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे आत्महत्या बताया था. पुलिस का कहना था कि मौके पर से नींद की गोलियां बरामद हुई थीं. पुलिस का कहना था कि, मृतका के डिजिटल फुटप्रिंट की जांच पर पता चला कि वो नींद की गोलियों और उसके साइड इफेक्ट को सर्च कर रही थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने अभी चुप्पी साध रखी है.
दोषियों पर तत्काल हो कार्रवाई- प्रशांत किशोर
बुधवार को प्रशांत किशोर मृतका के घर, जहानाबाज के शकूराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतियवा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस पर निशाना साधते हुए जल्दबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस से मांग की कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो चुकी है तो पुलिस को नए एंगल से जांच करनी चाहिये और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिये.
पुलिस पर केस मैनेज करने का आरोप
वहीं छात्रा की मां का कहना है कि जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. वहां पुलिस पदाधिकारी उनके परिवार से केस मैनेज करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस के अधिकारी लंबी कानूनी लड़ाई से बचने के लिए केस मैनेज करने का दबाव बना रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने छात्रा की मां को आश्वासन देते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष होकर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वे दो दिनों के अंदर पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.






