![]()
Ram Mandir Ayodhya , 31 Dec : श्रीराम नगरी अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हमारी आस्था और संस्कारों का दिव्य उत्सव बताया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की कृपा से पांच सदियों का संकल्प पूरा हुआ. आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा-
500 साल का इंतजार ऐसे हुआ खत्म
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले 500 साल का इंतजार तब खत्म हुआ, जब मोदी जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. सभी सनातनियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की शुभकामनाएं. शाह ने कहा कि यह मंदिर धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक स्वाभिमान और विरासत के संरक्षण की प्रेरणा देगा. राम जन्मभूमि आंदोलन के बलिदानियों को भी मेरा नमन.
सीएम योगी और राजनाथ की मौजूदगी
प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. फिर वे राम जन्मभूमि पहुंचे. वहां रामलला के मंदिर में पूजा की. आरती उतारी और परिक्रमा की. दोनों ने देश और प्रदेश की समृद्धि की कामना की. राजनाथ सिंह प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. उन्होंने मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई. बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. सीएम योगी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया- “आज अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ है. यह सदियों के संघर्ष का अंत है. तीन पीढ़ियों की साधना, संतों का आशीर्वाद और 140 करोड़ लोगों के विश्वास का नतीजा है. आज हर रामभक्त के दिल में संतोष है. सियावर रामचंद्र की जय.”
सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने कई वीडियो शेयर किए. एक में उन्होंने कहा कि अयोध्या अब सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पुनर्जागरण का केंद्र बन रहा है. राजनाथ सिंह के साथ समारोह में शामिल हुए. दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा कि राम-राम बोलो, जय श्री राम बोलो. अब भारत सरकार की योजना जी राम जी भी राम के नाम पर है. एक और वीडियो में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नेतृत्व और अशोक सिंघल जी की भूमिका बताई. योगी ने कहा- उनके कारण गुलामी का कलंक मिटा और राम मंदिर का रास्ता साफ हुआ. चौथे वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं है. मोदी जी ने 500 साल के कलंक को खत्म किया. भूमि पूजन किया.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक अकाउंट से प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. इसमें रामलला के विराजमान होने का जश्न दिखाया गया. कई यूजर्स ने जय श्री राम लिखकर कमेंट किए. कुछ ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. एक यूजर ने लिखा कि प्रभु की कृपा से जीवन खुशहाल रहे.
सभी की मनोकामनाएं पूरी हों: सीएम योगी
सीएम योगी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन की बहुत-सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वे राजनाथ सिंह के साथ रामलला के सामने पूजा करते दिखे.




