
कटरा , 25 Dec : कस्बे में बिना दस्तावेज वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व DTI कटड़ा नवनीत वर्मा ने किया।
जांच के दौरान यातायात पुलिस ने प्राइवेट वाहनों में अवैध रूप से सवारियां ढोते हुए दो वाहनों को सीज किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।

डीटीआई नवनीत वर्मा ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय जरूरी दस्तावेज साथ रखें और नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।




