
दिल्ली , 18 Dec : दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक और अहम सफलता मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस केस में 9वीं गिरफ्तारी करते हुए यासिर अहमद डार नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। एजेंसी के मुताबिक आरोपी की भूमिका ब्लास्ट की साजिश और उससे जुड़े नेटवर्क को लेकर संदिग्ध पाई गई थी।
NIA की जांच में सामने आया है कि यासिर अहमद डार दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अन्य आरोपियों के संपर्क में था और मामले से जुड़े अहम सुरागों की जानकारी उसके पास थी। इसी आधार पर एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी से ब्लास्ट की योजना, फंडिंग और संपर्क सूत्रों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है…





