
जम्मू-कश्मीर , 4 Dec : गुरुवार (4 दिसंबर) को सोने और चांदी के दामों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। अगर आप आज Gold या Silver Jewellery खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह दिन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना (5 फरवरी डिलीवरी) 800 रुपए से ज्यादा टूटकर 1,29,599 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी (5 मार्च डिलीवरी) भी 3,000 रुपए से ज्यादा गिरकर 1,79,200 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
सर्राफा बाजार की स्थिति
बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। सोना 670 रुपए बढ़कर 1,32,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी की कीमत 460 रुपए गिरकर 1,80,900 रुपए प्रति किलो रह गई।





