
राजौरी , 2 Dec : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज राजौरी पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में जिले की सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और सुधार का काम तो चल रहा है, लेकिन इसमें अधिक तेजी लाने की जरूरत है। इसके साथ ही मौजूदा सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रवेश पूरी तरह मेरिट के आधार पर दिया गया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुद्दा बेवजह तूल दिया जा रहा है। उमर अब्दुल्ला ने यह भी आश्वासन दिया कि जिले में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है।

-1764525434482.webp)



