
राजौरी ,12 Nov : जम्मू व राजौरी के लोगों में खुशी की लहर है, इस खुशी वजह यह है कि राजौरी से जम्मू के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की आज से शुरु हो गई है। आज पहली उड़ान राजौरी पहुंची है जिसका स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया है। इस अवसर पर उपायुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा तथा अतिरिक्त उपायुक्त मलिकजादा शेराज-उल-हक मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने पर लोगों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया, जिससे आवागमन में आसानी होगी और समय की बचत होगी।







