हिमाचल , 30 Sep : डिब्बर से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस में तकनीकी खराबी के चलते बड़ा हादसा पेश आया है। शिमला के पास धाली में यह बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक यात्री को चोटें आई हैं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह हादसा बस में तकनीकी खराबी आने की वजह से हुआ। हालांकि इस बात की गहन जांच की जाएगी कि बस में किस तरह की या कितनी पुरानी खराबी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
गनीमत रही कि बस पलटकर खाई में नहीं गिरी, अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल यात्री को उपचार उपलब्ध कराया गया है।