जम्मू , 30 Sep : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक धमाका होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, देर शाम सुरनकोट सब डिविजन के द्राबा क्षेत्र में संदिग्ध धमाका हो गया। देर शाम जिले की सूरनकोट तहसील के द्राबा क्षेत्र में भारतीय सेना के सैन्य शिविर में हुए संदिग्ध धमाके में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम द्राबा में भारतीय सेना के शिविर में धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद शिविर में मौजूद अन्य जवान एवं अधिकारी भाग कर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुरी तरह से घायल सेना के जवान को फौरन सैन्य अस्पताल पहुंचाया परंतु जख्मों का ताव न बर्दाश्त करते हुए सेना के जवान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एजैंसियों एवं फोरैंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर जाकर जांच की। । पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी मौके पर पहुंच गया और पूरी जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार यह हादसा दुर्घटनावश हुए हथगोले के धमाके के कारण हुआ। फिलहाल किसी भी अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई।