जम्मू, 24 जुलाई: अनंतनाग जिले में अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में प्रार्थना करने के लिए गुरुवार को 3,500 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि
तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था, जिसमें 2,704 पुरुष, 675 महिलाएं, 12 बच्चे और 109 साधु-साध्वियां शामिल हैं, कड़ी सुरक्षा के बीच 140 वाहनों के दो काफिलों में आधार शिविर से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।
2,668 तीर्थयात्री 95 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 832 तीर्थयात्री 45 वाहनों के काफिले में बालटाल मार्ग से रवाना हुए।
इसके साथ ही, 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से 1,33,878 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं।
3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बाद से, 3.40 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊँचे इस पवित्र मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ़ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
पिछले साल, 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने इस पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।
यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।
