अहमदाबाद , 23 May : लोकसभी चुनाव 2024 के बीच एक गुजरात एटीएस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एटीएस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि एक गुजराती मछुआरा दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था।
गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी ने पाकिस्तान को सूचना भेजने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए बताया, “सूचना मिली थी कि पोरबंदर का रहने वाला मछुआरा जतिन चरणिया पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट ‘अद्विका प्रिंस’ को सूचनाएं भेज रहा था। एक टीम ने उसके सोशल मीडिया और पैसों के लेनदेन की निगरानी की और सबूत एकत्र किए।”
मछुआरे को विभिन्न माध्यमों से 6,000 रुपये मिले
डीएसपी एसएल चौधरी ने आगे कहा कि एटीएस में आईपीसी की धारा 121 और 120 के तहत केस दर्ज किया है। मछुआरे जतिन चरणिया ने विभिन्न माध्यमों से 6,000 रुपये लिए।