जम्मू , 22 May : नगरोटा सैन्य छावनी के मुख्य गेट के नजदीक बने बस स्टॉप पर एक संदिग्ध बैग मिलने से वहां दहशत मच गई। बस स्टॉप के पीछे सैन्य छावनी का इलाका है, जिससे चलते सुरक्षा बल सतर्क हो गए। सेना के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर बैग की तलाशी ली। इस दौरान कुछ देर के लिए उक्त मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया।
वस्त्र और किताबें हुईं बरामद
जांच के दौरान बैग में वस्त्र व किताबें बरामद हुई। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। बैग में सामान से पता चला कि यह बैग किसी सैन्य कर्मी है, जिससे बाद में संपर्क कर बैग को वापस सौंप दिया गया। बैग सैन्य कर्मी भूलवश वहां छोड़ गया था।
बुधवार सुबह नगरोटा बस स्टाप पर आए लोगों ने वहां एक बैग पड़ा हुआ देखा। बैग के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। सैन्य छावनी के पास संदिग्ध बैग बरामद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद सैन्य कर्मी और नगरोटा पुलिस ने इलाके को घेर लिया।
इलाके के लोगों में फैली दहशत
सुरक्षा बलों के एसओपी के तहत सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर बैग की जांच के लिए पहुंच गया। वहीं, बस स्टाप के आसपास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया ताकि कोई और संदिग्ध वस्तु वहां न रखी गई हो। बम निरोधक दस्ता जब बैग की जांच कर रहा था तो वहां यातायात को रोक दिया गया था। जिससे इलाके में लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था।
गौरतलब है कि नगरोटा सैन्य छावनी में पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके है। जिसके चलते सुरक्षा बल वहां सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते है।