जम्मू , 21 May : अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इन दिनों श्रीनगर में चल रही है। राजधानी के केंद्र लाल चौक में एक्शन से भरपूर कई दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। धाकड़ अंदाज में अजय देवगन का लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रूक रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इसके लिए पूरी टीम जम्मू-कश्मीर में शूटिंग कर रही है।
सिंघम अगेन के कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल
फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के साथ फाइट सीक्वेंस की शूटिंग भी शामिल है। इन तस्वीरों में पुलिस की वर्दी में अजय देवगन नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की शूटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी।
जैकी श्रॉफ ने जम्मू-कश्मीर सरकार का जताया आभार
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन की वायरल फोटोज ने सोशल मीडिया पर बूम मचा रखी है। जहां अभिनेता अजय देवगन अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कश्मीर में फिल्म सिंघम की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म उद्योग के पेशेवरों को उनके अटूट समर्थन के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। जो फिल्मों और अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए यूटी का दौरा करते हैं।
रोहित की कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग
बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की साल 2018 में आई फिल्म सिम्बा और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी शामिल है। सिंघम साल 2011 में आई थी। इसके बाद साल 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई। अब अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर सिंघम अगेन के साथ वापसी कर रही है।