जम्मू, पाकिस्तान सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में है। यही वजह है कि आए दिन पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी करता है। हालांकि भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को मुंहतोड़ जवाब देकर उनको नाकों चने चबाने में मजबूर कर रहे हैं। आज यानि सोमवार को पाकिस्तान की गोलाबारी से पुंछ जिला के शाहपुर में एक बच्चा युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पुंछ जिला के मेंढर स्थित शाहपुर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के समीप पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की। इससे एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। उसकी पहचान जहांगीर मीर पुत्र अब्दुल कादिर के रूप में हुई है। पुंछ के एसएसपी रमेश अंगराल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।