जम्मू , 8 जनवरी: पुरानी रंजिश को लेकर दो पिस्तौलधारी हमलावरों ने यहां हमला कर दिया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बताया कि त्रिकुटा नगर के जसराज सिंह (22) और बबलियाना के चांद वजीर (20) पर मंगलवार देर रात सतवारी इलाके के गादीगढ़ में जसप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह ने कथित तौर पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने हमले के दौरान पीड़ितों पर देसी पिस्तौल से गोलियां भी चलाईं, जिससे जसराज को गोली लग गई जबकि वजीर को चाकू लग गया।
अधिकारी ने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस दल के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए अपराधियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जसप्रीत ने पहले भी पीड़ितों पर हमला किया था और हाल ही में उसे जमानत पर रिहा किया गया था।