नई दिल्ली. महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मैच स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. आज हम महिला टी20 विश्व कप की 5 खास बातें जानेंंगे. हम जानेंगे कि यह टूर्नामेंट पहली बार कब हुआ, किसने जीता था. हम यह भी जानेंगे कि इसमें अब तक सबसे अधिक रन किसने बनाए और किसने अधिक विकेट लिए.
कब हुआ था पहली बार?
टी20 विश्व कप का पहला सेशन साल 2009 में हुआ था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला फाइनल खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने 6 विकेट से मैच जीतकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 86 रन का स्कोर खड़ा किया था. चेज करते हुए कीवी टीम 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी.
भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत आज तक टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सका है. भारतीय टीम एक बार सिर्फ साल 2020 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.